हलका लेखपाल पर मकानों को अवैध घोषित करने का आरोप

 


हलका लेखपाल पर मकानों को अवैध घोषित करने का आरोप

मंसूरा की प्रधान व ग्रामीणों ने डीएम से लगाई जांच कर कार्रवाई की गुहार 
शामली। गांव मंसूरा की प्रधान ने हलका लेखपाल पर विपक्षियों से सांठगांठ कर 35 सालों से बने मकानों को अवैध घोषित कराने का आरोप लगाते हुए डीएम से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की 

जानकारी के अनुसार ऊन क्षेत्र के गांव मंसूरा की ग्राम प्रधान शहनाज व अन्य ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके गांव में अरसा कदीम से मकान बने हुए हैं जो अत्याधिक जर्जर अवस्था में होने के चलते सभी मकान मालिक अपने मकानों को दोबारा निर्माण करा रहे हैं लेकिन हलका लेखपाल ने गांव के ही कुछ लोगांे से सांठगांठ कर मकानों को पुलिस बल के सहयोग से रुकवा दिया है जबकि विपक्षियों के मकान अवैध तरीके से गांव के बाहर बनवा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन मकान करीब 35-40 सालों से निर्मित है और उनका पुनर्निर्माण भी लेखपाल पूर्व ग्राम प्रधान के कहने पर रुकवा रहा है और झूठी रिपोर्ट बनाकर उक्त मकान मालिकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। उक्त भूमि पर काफी समय से मकान बने हुए हैं। चुनावी रंजिश के चलते लेखपाल को झूठी कहानी बनाकर लगभग 35 सालों से बने हुए मकानों को अवैध घोषित करा रहा है। ग्राम प्रधान ने कहा कि उक्त लोग गरीब व भूमिहीन है और उनके पास कोई अन्य मकान भी नहीं है, यदि उहें मकान निर्माण करने से रोका गया तो वे बेघर हो जाएंगे और सभी लोग सडक पर आ जाएंगे। उन्होंने डीएम से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर मकानों का निर्माण सुचारू कराने तथा हलका लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।